माँ बनने की खबर से शाहिद-मीरा का प्यार हुआ दोगुना
(जी.एन.एस) ता. 19 मुंबई आप सभी जानते ही होंगे कि अभिनेता शाहिद कपूर एक बार फिर पिता बनने वाले हैं। पत्नी मीरा के लिए उनका प्यार साफ़ नज़र आता है। अब तस्वीरें उनकी शादी की हो, किसी हॉलिडे की हो या फिर पहली बेटी मिशा के आने के बाद की हो, ये दोनों बिलकुल परफेक्ट कपल की तरह लगते हैं। और जब से यह खबर आई है कि मीरा एक