माँ ही निकली बेटे की हत्यारिन, दामाद के साथ मिलकर सुपारी किलर को हायर कर करवाई हत्या
भरतपुर (G.N.S)। जिले की चिकसाना थाना पुलिस ने 20 मार्च को गोली मारकर जीतेंद्र उर्फ टल्लड़ की हत्या के मामले खुलासा करते हुए मृतक की मां को गुरुवार को गिरफ्तार कर लिया गया। इस मामले में पुलिस ने छविराम गैंग के एक सदस्य और मृतक के जीजा को पहले ही गिरफ्तार कर लिया। आरोपी माँ को मजिस्ट्रेट के समक्ष पेश कर उसे दो दिन की पुलिस रिमांड पर लिया गया।