मांगलिया गाँव में पांच लोगो की जल ने से हुई मौत पेट्रोल डीजल बेचने का हुआ पर्दाफास
(जी.एन.एस) ता. 14 इंदौर मांगलिया स्थित हिंदुस्तान पेट्रोलियम डिपो के बाहर बनी गुमटियों व घरों से खुलेआम अवैध पेट्रोल-डीजल का कारोबार चल रहा है। पुलिस-प्रशासन इस अवैध कारोबार से हमेशा इंकार करते रहे, लेकिन एक ही घर में पांच लोगों के जलने की घटना ने इस कारोबार का मय सबूत पर्दाफाश कर दिया। आग में झुलसे लोगों ने मौत से पहले पुलिस को बताया कि उस मकान में एचपी के