मां की ममता नक्सली बेटे को कराएगी सरेंडर
(जी.एन.एस) ता. 01 जमशेदपुर सरायकेला-खरसावां के 10 लाख के इनामी हार्डकोर नक्सली महाराजा प्रमाणिक को समाज की मुख्यधारा में लौटाने को लेकर सरायकेला खरसावां के पुलिस अधीक्षक चंदन कुमार सिन्हा ने पहल की है। पुलिस अधीक्षक ने लगाई चौपाल अक्षीक्षक हार्डकोर नक्सली के पैतृक गांव ईचागढ़ के दारूदा गांव बुधवार को गए। वहां चौपाल लगाई। नक्सली के घर गए। वहां उसकी मां से एक घंटे तक अकेले में बातचीत की।