मां के साथ सो रही बेटी का अपहरण, पहले बेड और फिर संदूक में रखा बंद
(जी.एन.एस) ता. 24 पानीपत क्षेत्र बुआना लाखू गांव में मां के साथ सो रही युवती का तीन युवकों ने अपहरण कर लिया। परिजनों और पुलिस ने युवती को मुक्त कराया। पीड़िता ने बताया कि आरोपितों ने उसे पहले बेड में फिर संदूक में बंद कर दिया था। परिजनों का आरोप है कि आरोपितों से कई महीने पहले झगड़ा हुआ था, उसी की रंजिश में आरोपितों ने उनकी बेटी का अपहरण