मां ने शादी से किया इंकार, तो नशेड़ी बेटे ने उतार दिया मौत के घाट
(जी.एन.एस) ता.09 जालंधर कहते हैं कि मां को बेटे जान से भी प्यारे होते हैं। मगर जालंधर के आदमपुर में एक बेटे ने ही अपनी मां की जान ले ली। दरअसल, गुरदीप कौर का पुत्र शराब पीने का आदी था। वो अक्सर पैसों के लिए मां-बाप को तंग करता। वह अकसर अपनी मां से शादी करवाने को कहता था। मगर वह उसको पहले नशा छोड़ने के लिए कह देती। इसी