मां भगवती के दरबार में पहुंच मिलती है खुशियां : सुरेंद्र पंवार
(जी.एन.एस) ता. 27 सोनीपत इनेलो नेता सुरेंद्र पंवार ने कहा कि मां भगवती के दरबार में पहुंचकर मन को शांति मिली है। मन को शांति ही नहीं बल्कि खुशियों से झोली भर जाती है। वह मां भगवती से प्रार्थाना करते है कि क्षेत्रवासियों के जीवन में सुख-समृद्धि आए, जिससे शहरवासी खुशहाल जीवन यापन करे। इनेलो नेता सुरेंद्र पंवार शनिवार देर शाम मोहल्ला कला में आयोजित मां भगवती के विशाल जागरण