माइनस 12 डिग्री तापमान में आठ घंटे फंसे रहे 110 लोग, बच्चे और बुजुर्ग भी शामिल
(जी.एन.एस) ता. 25 मनाली लाहुल के ग्राफू से निकलकर करीब 30 वाहन रोहतांग से सटे राहनीनाला में फंस गए। इससे इन वाहनों में सवार करीब 110 लोगों को बर्फीली हवाओं के बीच रात तीन बजे तक परेशान होना पड़ा। लोगों में बच्चे और बुजुर्ग भी शामिल थे। मढ़ी की रेस्क्यू टीम ने बीआरओ की मदद से रात करीब तीन बजे फंसे लोगों को सुरक्षित निकालकर मढ़ी पहुंचाया। ये लोग राहनीनाला