माइनस 35 डिग्री में भी छात्र कर रहे पढ़ाई
(जी.एन.एस) ता.12 मनाली देश में एक ऐसी जगह भी है जहां छात्र माइनस 35 डिग्री तापमान में भी पढ़ाई कर रहे हैं। यहां देश-विदेश से आए छात्र जहां बौद्ध धर्म का बारीकी से अध्ययन कर रहे हैं, वहीं बौद्ध धर्म से जुड़े हुए विषयों पर भी शोध कार्य करने में जुटे हुए हैं। यहां हम बात कर रहे हैं स्पीति घाटी के किह मोनैस्ट्री की। यहां इन दिनों तापमान माइनस