माइनिंग शो के समापन पर झारखंड सरकार ने एमईसीएल के साथ किया तीन वर्षों का करार
(जी.एन.एस) ता. 02 रांची तीन दिवसीय झारखंड माइनिंग शो (जेएमएस) के समापन पर झारखंड सरकार ने केंद्रीय उपक्रम माइनिंग एक्सप्लोरेशन काउंसिल लिमिटेड (एमईसीएल) के साथ तीन वर्षों का करार किया और इस अवधि में झारखंड को कम से कम 50 मिनरल ब्लॉक खोजकर देने का आश्वासन दिया गया। वेदांता स्टील और श्री सीमेंट के साथ भी दूसरे फेज के तहत एमओयू पर हस्ताक्षर हुए। माइनिंग शो झारखंड के लिए निवेशकों