माता पिता की भक्ति से ही मनुष्य महान बनता है
बहराइच l मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्री राम की बाल लीलाओं व सीता स्वयंवर का वर्णन किया तथा उन्होंने कहा माता पिता की सेवा व संत सेवा करके भगवान श्री राम ने भगवती सीता को प्राप्त किया । यह उदगार भागवत कथा के छठे दिन श्री धाम वृंदावन से पधारे पंडित गुरदास ब्रज रसिक महाराज जी ने संबोधन में कहा कि त्रेता युग की बात है बिहार स्थित वन में ऋषि मुनियों