माध्यमिक शिक्षक संघ (चन्देल-चेतनारायण गुट) ने कान्ति सिंह को दिया समर्थन
लखनऊ खण्ड स्नातक निर्वाचन क्षेत्र (विधान परिषद) से प्रत्याशी तथा पूर्व उपनेता निर्दलीय समूह विधान परिषद कान्ति सिंह पत्नी एस0पी0 सिंह को उनकी स्वच्छ एवं बेदाग छवि तथा स्नातक मतदाताओं तथा शिक्षकों की प्रति उनके सड़क से सदन तक किये गये संघर्षों एवं प्रयासों को दृष्टिगत रखते हुये उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ (चन्देल-चेतनारायण गुट) ने अपना समर्थन दिया है।संगठन के समस्त प्रदेशीय पदाधिकारियों, मण्डलीय पदाधिकारियों, जनपदीय पदाधिकारियों तथा शिक्षकों