माननीय राज्यपाल ने नन भईया बैगा के घर किया भोजन
उमरिया . प्रदेश के राज्यपाल माननीय मंगुभाई पटेल ने शहडोल जिले के प्रवास के दौरान विशेष पिछड़ी जनजाति बैगा परिवार के नन भईया बैगा के घर ग्राम धुरवार में भोजन किया। बैगा परिवार व्दारा फंसई का चावल,इंदरहर की कढ़ी, लहसुन और टमाटर की सिलबट्टे से बनी चटनी, कुटकी की खीर,मिक्स वेज,पालक पनीर,सेमी की साग,पापड़,सलाद ,तवा रोटी का स्वाद चखा, उनके साथ जन मन योजना के हितग्राहियों, सरपंच मीरा बाई बैगा