मानसी-पारूल और शीखा बिटिया हमे माफ करना…!
देश की राजधानी दिल्ली में बडे बडे नेता गण जिसमे प्रधानमंत्री से लेकर कई आला अफसर रहेते है। दिल्ली एक एसा सहारा है जहा गरीबी और भूख से तडप तडप कर एक परिवार की तीन बच्चीया अपना दम तोड देती है। दिल्ली के मंडावली इलाके में यह एसी पूरे देश को शर्मसार कर देनेवाली घटना घटी है उसे देख कर यही कहा जा सकता है कि पूरा देश मानसी, पारुल