मानसून से पहले मानसी-वाकल के गेट खोलकर की गयी टेस्टिंग
उदयपुर,(G.N.S)। जलदाय विभाग (PHED) की टीम शुक्रवार को झाड़ोल के मानसी वाकल पहुंची। राजस्थान में 20 जून के बाद मानसून आने के फोरकास्ट के बाद जलदाय विभाग और सिंचाई विभाग तैयारियों में जुटा है। सभी झील-तालाब और बांधों के गेट चेक किए जा रहे हैं। इसी के तहत शुक्रवार को टीम झाड़ोल क्षेत्र के मानसी वाकल पहुंची। वहां एक-एक कर तीनों गेट खोलकर पानी छोड़ा गया और तकनीकी स्तर पर