मामला प्रियंका का –ऐसी ही कारवाई मोब लिंचिंग में क्यों नहीं ?
कांग्रेस की राष्ट्रिय प्रवक्ता प्रियंका चतुर्वेदी की बेटी पर रेप की धमकी देनेवाले शैतान को पुलिस ने जिस तेजी से कारवाई करते हुए गिरफ्तार किया है उसके लिए गृहमंत्री राजनाथजी को बधाई देने चाहिए। क्योंकि की उन्हों ने इस मामले में खुद ही सज्ञान लेते हुए और सभ्य समाज में ऐसी घटिया और घिनौनी हरकत बर्दास्त नहीं होना चाहिए। आज के दौर में ट्विटर के जरिये नेतागण अपनी बात रख