मायावती और अखिलेश का चुनावी गठबंधन ठगबंधन है-रेखा अरूण वर्मा
(जीएनएस) लखीमपुर-खीरी। धौरहरा लोकसभा क्षेत्र से भारतीय जनता पार्टी की प्रत्याशी रेखा अरूण वर्मा ने बुधवार को अपने चुनावी रणनीति में सेमरावा, अमरिया, चतुरैया, जमुनिया, खेरवा, चठिया, बकचन, मल्हपुर, पिपरावा, मुरहुसा,बसारा, रघुनाथपुर, पालहापुर, महेवा, हाजीपुर सहित तमाम गांवों में भ्रमण कर जनता जनार्दन से जन सम्पर्क किया तथा मोदी सरकार की जन कल्याणकारी योजनाओं के बारे में चर्चा की । उन्होंने विशेष कर महिलाओं से कहा कि उज्ज्वला योजना के