मारुति ने नए उत्सर्जन नियमों के लागू होने से पहले बेची 5 लाख BS-6 कारें
(जी.एन.एस) ता. 23 नई दिल्ली देश की सबसे बड़ी वाहन विनिर्माता कम्पनी मारुति सुजुकी इंडिया ने कहा कि उसने नए उत्सर्जन नियमों के लागू होने से पहले ही 5 लाख बी.एस.-6 वाहनों की बिक्री की है। 1 अप्रैल 2020 से बी.एस.-6 उत्सर्जन नियमों के अनुपालन को अनिवार्य किया गया है। मारुति सुजुकी (एम.एस.आई.) ने कहा कि कम्पनी अभी बी.एस.-6 पैट्रोल इंजन वाले 10 मॉडल की पेशकश कर रही है। कम्पनी