मारुति ने मात्र छह माह में BS-6 अनुकूल 2 लाख वाहन बेचे
(जी.एन.एस) ता. 04 नई दिल्ली देश की यात्री कार वर्ग की अग्रणी कंपनी मारुति सुजुकी इंडिया लिमिटेड ने शुक्रवार मात्र छह माह के भीतर दो लाख बीएस 6 अनुकूल वाहन बेचकर एक और बड़ी सफलता हासिल की है। कंपनी ने बीएस 6 के लिए सरकार की तरफ से निर्धारित सीमा अप्रैल 2020 से ठीक एक वर्ष पहले इस मानक के अनुरूप अप्रैल 2019 में अल्टो 800 और बलेनो को उतारा।