मार्गोट रॉबी काम के प्रति बेहद प्रतिबद्ध : कैथी यान
(जी.एन.एस) ता.31 लॉस एंजेलिस निर्देशक कैथी यान का कहना है कि अभिनेत्री-निर्माता मार्गोट रॉबी वास्तव में स्मार्ट, अद्भुत और काम के प्रति बेहद समर्पित महिला हैं। यान ने रॉबी के साथ ‘बर्ड्स ऑफ प्रे’ में काम किया है। डीसी कॉमिक्स के एडेप्टेशन में रॉबी हॉर्ली क्विन के किरदार में हैं। यान ने कहा, मार्गोट रॉबी वास्तव में बेहद स्मार्ट, अद्भुत और बेहद समर्पित अभिनेत्री हैं। उन्होंने किरदार में ढलकर इसे