मालवा में किसानों ने खुलकर लगाई खेतों में आग, दोआबा में कम रहा रुझान
(जी.एन.एस) ता.22 गुरदासपुर इस वर्ष पंजाब में गेहूं के खेतों में आग लगाने के मामले में करीब 40 फीसदी गिरावट आने से जहां खेतीबाड़ी और किसान भलाई विभाग राहत महसूस कर रहा है, वहीं पंजाब में प्रदूषण का स्तर भी काफी हद तक संतोषजनक रहा है। हाल की घड़ी में स्थिति यह है कि राज्य में पिछले साल के मुकाबले गेहूं के अवशेष को आग लगाने के 3919 मामले कम