माली में फ्रांसीसी सेना की कार्रवाई में 33 आतंकवादी ढेर
(जी.एन.एस) ता.22पेरिस माली में आतंकवाद रोधी अभियान बरखाने में शामिल फ्रांसीसी सेनाओं की कारर्वाई में 33 आतंकवादी मारे गए। फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों ने कोट डी ‘आइवर यात्रा के दौरान अपने ट्वीट में कहा, बरखाने बल में शामिल हमाने जवानों का शुक्रिया। हमने साहेल में 33 आतंकवादियों को मार गिराने में तथा एक आतंकवादी को पकड़ने में कामयाबी हासिल की है। साथ ही दो बंधकों को आजाद कराया है।