मिड-डे मील वर्करों को काम के बदले एक दिन के मिल रहे 47 रुपए
(जी.एन.एस) ता. 22 चंडीगढ़ मिड-डे मील वर्कर्स यूनियन पंजाब की राज्य प्रधान बिमला रानी, महासचिव कमलजीत कौर और वित्त सचिव नरेश कुमारी ने एक सांझे प्रैस बयान में कहा कि स्कूलों में खाना बनाने वाली वर्करों का सरकार और विभाग द्वारा आर्थिक और मानसिक शोषण किया जा रहा है। सारा दिन किए जाते काम के बदले सिर्फ 1700 रुपए महीना ही दिया जाता है, वह भी साल में केवल 10