मिनटों में बिक गए पवित्र जल से भरे NIKE के ‘जीसस शूज’, 2 लाख 13 हजार 139 रुपए कीमत
(जी.एन.एस) ता. 12 नई दिल्ली दुनिया की मशहूर शूज कंपनी नाइक ने एक ऐसा जूता बाजार में उतारा, जो चंद मिनटों में ही आउट ऑफ स्टॉक हो गया। कंपनी ने इस एक जोड़ी जूते की कीमत 3,000 अमेरिकी डॉलर यानी 2 लाख 13 हजार 139 रुपए रखी थी। नाइक ने इस सफेद रंग के जूते का नाम ‘जीसस शूज’ रखा है। इसे ब्रुकलिन बेस्ड क्रिएटिव लेबल एमएससीएचएफ (MSCHF) ने तैयार