मिर्जापुर : बीमार जिपं सदस्य एम्बुलेंस से मतदान करने के लिए कलेक्ट्रेट पहुंची
मिर्ज़ापुर। जिला मुख्यालय स्थित मतदान स्थल पर उस वक्त कौतूहल की स्थिति उत्पन्न हो गई। जब महिला जिला पंचायत सदस्य अमरावती देवी एक एम्बुलेंस से मतदान करने के लिए कलेक्ट्रेट पहुंची। बीमार महिला के निवेदन पर डीएम ने महिला पति द्वारा वोट करने का अधिकार दिया गया। बताते चले कि हलिया वार्ड 3 से अमरावती देवी जिला पंचायत सदस्य है जो अस्वस्था के चलते चल फिर पाने में असमर्थ थी।