मिलने आई पत्नी को देखकर रो पड़ा राम रहीम
(जी.एन.एस) ता. 17 चंडीगढ़ राम रहीम को उनकी पत्नी, बेटा, पुत्रवधू, दामाद और बेटी सुनारिया जेल मिलने पहुंचे। पत्नी को देखते ही राम रहीम रोने लगा, साध्वी यौन उत्पीड़न मामले में बीस साल की कैद भुगत रहे डेरामुखी से सोमवार को उनकी पत्नी, बेटा, पुत्रवधू, दामाद और बेटी सुनारिया जेल मिलने पहुंचे। भारी सुरक्षा के बीच मुलाकात करने पहुंची पत्नी और बच्चों को देखकर डेरामुखी बिलखने लगा। परिवार के लोगों