मिशनरी समुदाय को आतंकवादी घोषित करने पर तुली है सरकार : फादर थियोडोर
(जी.एन.एस) ता.28 रांची सरकार हमें आतंकवादी घोषित करने पर तुली है। यही वजह है कि हमारे ऊपर एंटी टेरेरिज्म स्क्वायड लगाया गया है। उक्त बातें फादर थियोडोर मस्करेंहस ने रांची स्थित आर्क बिशप हाउस में पत्रकारों से बात करते हुए कही। उन्होंने कहा कि लोगों की अनवरत सेवा करने वालों पर आतंकवाद निरोध दस्ता लगाना सरकार के रवैये को दिखाता है। राज्य का ईसाई समुदाय सरकार के रवैये से आहत