मिश्र धातु निगम का IPO खुला, 87-90 रु/ शेयर है प्राइस बैंड
(जी.एन.एस) ता. 21 नई दिल्ली पब्लिक सेक्टर की मिश्र धातु निगम (मिधानि) का इनिशल पब्लिक ऑफर (आईपीओ) आज से सब्सक्रिप्शन के लिए खुल गया है और 23 मार्च तक खुला रहेगा। आईपीओ के जरिए सरकार कंपनी की 26 फीसदी हिस्सेदारी बेच रही। आईपीओ के जरिए सरकार 438 करोड़ रुपए जुटाएगी। इस इश्यू का प्राइस बैंड 87-90 रुपए प्रति शेयर तय किया गया है। रिटेल निवेशकों और कंपनी के कर्मचारियों को