मिस्र की नई राजधानी में बम विस्फोट, 4 की मौत
(जी.एन.एस) ता.15 काहिरा मिस्र में देश की नई राजधानी जो वर्तमान राजधानी काहिरा से 45 किलोमीटर पूर्व में स्थित है, के एक निर्माण स्थल पर मंगलवार को हुए बम विस्फोट में 4 कर्मियों की मौत हो गई। यह बम पहले कभी हुई लड़ाई के दौरान यहां डाला गया था। एक सुरक्षा अधिकारी ने बताया कि पहले कभी हुए युद्ध के बाद से निष्क्रिय पड़े तोपखाने में यह बम पड़ा था