मिस्र में अल सिसी 97 फीसद वोट से जीते, दोबारा बने राष्ट्रपति
(जी.एन.एस) ता.03 काइरो मिस्त्र के राष्ट्रपति अब्देल फतह अल सिसी भारी मतों के साथ दूसरे कार्यकाल के लिए निर्वाचित हो गए हैं। चुनाव में उन्हें कुल 97.08 प्रतिशत वोट मिले। चुनाव आयोग ने सोमवार को सिसी के चुने जाने की घोषणा की। चुनाव आयोग के प्रमुख लाशिन इब्राहिम ने पत्रकारों को बताया कि छह करोड़ मतदाताओं में से मात्र 41.05 फीसद (24,254,152) ने ही मतदान में हिस्सा लिया। 2014 के