मीरजापुर:प्रधान संगठन ने बैठक कर आगे के लिए भारी हुंंकार
मीरजापुर। बाबा वदेवरानाथ धाम मेंं रविवार को हुई ग्राम प्रधान संगठन की बैठक मेंं छानबे ब्लॉक के प्रभारी खंड विकास अधिकारी के ब्यवहार व कार्य की निंदा करते हुए प्रधानो ने प्रभारी खंड विकास अधिकारी के स्थानांतरण तक कार्य बहिष्कार जारी रखने का निर्णय लिया है।लगभग 90ग्रामपंचायतों से प्रधान या उनके प्रतिनिधि ने बैठक मेंं भाग लिया और संगठन के साथ आरपार की लडाई मे साथ देने का समर्थन किया।