मीरजापुर:लगातर तीसरे दिन मीरजापुर ब्लड डोनर क्लब के सदस्यों ने किया रक्तदान
मीरजापुर। जिला रक्तकोष में रविवार को तीसरे दिन मीरजापुर ब्लड डोनर क्लब के सक्रिय सदस्यों ने उत्साह से 3 यूनिट रक्तदान किया है। बताते चलें कि इन दिनों जिला अस्पताल स्थित ब्लड बैंक में रक्त की भारी कमी है। इसी को दृष्टिगत रखते हुए क्लब के रक्तदानी राजकुमार सोनी, हेमन्त अग्रहरि, हितेश जायसवाल ने रक्तदान किया। क्लब संस्थापक कृष्णानन्द हैहयवंशी ने बताया कि क्लब द्वारा हो रहे जागरूकता अभियान एवं रक्तदाताओं को अपील करने