मीरजापुर:संगठित व सजग महिलाएं समाज में ला सकती हैं परिवर्तन :- जिलाधिकारी
अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर जिलाधिकारी ने समाजसेविका पूनम सहित कई महिलाओं छात्राओं को किया सम्मानित मीरजापुर। अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस अवसर पर नगर के गवर्नमेंट इंटर कॉलेज में जिला अधिकारी ने समाज सेविका पूनम गुप्ता सहित कई महिला एवं छात्राओं को मिशन शक्ति के तहत प्राईड आफ वूमेन अवार्ड से सम्मानित किया गया है। इस दौरान जिलाधिकारी ने कहा है कि संगठित और सजग महिला समाज में परिवर्तन ला सकती हैं।