मीरजापुर: अयोध्या श्रीराम मंदिर में लगेंगे मीरजापुर के पत्थर -डीएम
मीरजापुर। अयोध्या में होने वाले श्रीराम मंदिर में मीरजापुर के पत्थर लगेंगे। इस बात की जानकारी देते हुए जिलाधिकारी प्रवीण कुमार लक्षकार ने बताया कि चुनार में पत्थर का काम करने वाली एलएनटी कम्पनी को पत्थर सप्लाई करने का भार सौंपा गया है। सोलह वर्ग फ़ीट के करीब अट्ठारह से उन्नीस हज़ार पत्थर अयोध्या भेजने का कार्य प्रारम्भ हो चुका है। चुनार व अहरौरा क्षेत्र में पत्थर भारी मात्रा में