मीरजापुर:—-ठंडी से बचाने के लिए एक सिउटर दियाइ द साहब अउर कुछ न चाहे
*—-समाधान दिवस में आई वृद्धा ने इंस्पेक्टर से मांगा स्वेटर, इंस्पेक्टर दुकान से मंगाकर पहनाया स्वेटर मीरजापुर। हलिया थाना परिसर में आयोजित समाधान दिवस समाप्त होने के बाद भी भटवारी गांव से आई वृद्ध महिला छविराजी देवी को चबूतरे पर बैठा देखकर प्रभारी निरीक्षक राजेश कुमार सिंह वृद्ध महिला के पास पहुंचे और थाने पर आने का कारण पूछा तो वृद्ध महिला ने कहा साहब हम को ठंड लगता है एक स्वेटर