मीरजापुर: ताबड़तोड़ मृत्यु के चलते अस्पताल बना यमराज का कैम्प कार्यालय
जिंदगी का मुकदमा हार गए न्यायाधीश*घर-घर बीमार : घबराहट अपरंपार मीरजापुर। स्वास्थ्य-सुविधाओं की चरमाई व्यवस्था से मानव-जीवन को बीमारियों से गंभीर चुनौतियां मिल रही हैं। विज्ञान-क्रांति के दौर में सामान्य बीमारियों का इलाज नहीं हो पा रहा है। इसी बीच कोरोना एक तो तितलौकी दूसरे नीम चढ़ी मुहावरे को चरितार्थ कर रहा है। 19/20 अप्रैल की रात मंडलीय अस्पताल से ताबड़तोड़ मृत्यु का सर्टिफिकेट जारी होते देखकर प्रथम दृष्टया तो