मीरजापुर: मगरमच्छ ने लावारिस बछिया को बनाया निवाला,ग्रामीणों में दहशत
मीरजापुर। जनपद के हलिया थाना क्षेत्र के बसुहरा गांव स्थित सुसुआड़ नाला में डेरा जमाए हुए मगरमच्छ ने मंगलवार दोपहर नाले के पास चर रही एक लावारिस बछिया को गहरे पानी में खींच ले गया और निवाला बना डाला।नाले के आस पास मौजूद चरवाहे बछिया के छटपटाने की आवाज सुनकर नाले की तरफ लाठी डंडा लेकर दौड़े लेकिन तब तक मगरमच्छ ने बछिया को अपना निवाला बना डाला था।बसुहरा गांव