मीरजापुर-सीएमओ ने प्राथमिक स्वास्थ्य का निरीक्षण कर दी हिदायतें
मीरजापुर। प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र हलिया का शुक्रवार को सीएमओ पीडी गुप्ता ने निरीक्षण कर प्रभारी चिकित्साधिकारी अभिषेक जायसवाल को आवश्यक दिशा-निर्देश दिया। सीएमओ ने स्वास्थ्य केन्द्र में परिवार नियोजन कार्यक्रम के तहत आयोजित नसबंदी शिविर का निरीक्षण कर मौजूद चिकित्सकों तथा स्वास्थ्य कर्मियों को किसी भी तरह से लापरवाही नही बरतने की हिदायत दी। प्रभारी चिकित्साधिकारी अभिषेक जायसवाल ने सीएमओ को बताया कि नसबंदी के लिए 60 महिलाओं ने पंजीकरण करवाया