मुंबई में अप्रैल से शुरू होगी ‘आपली चिकित्सा’
(जी.एन.एस) ता.11 मुंबई मोहन गोवंडी के शताब्दी अस्पताल से केईएम अस्पताल आए थे। पूछने पर बताया कि थॉयराइड की जांच की सुविधा वहां उपलब्ध न होने से यहां आना पड़ा। यहां भीड़ के चलते मोहन को 40 दिन बाद का नंबर मिला, लेकिन अब ऐसा नहीं होगा। मुंबईकरों को घरों के पास के दवाखानों और अस्पताल में हर प्रकार की खून जांच की सुविधा मिलेगी। चीफ मेडिकल सुपरिटेंडेंट डॉ. शशिकांत