मुंबई में गर्मी ऐसी कि याद आई एसी लोकल
(जी.एन.एस) ता. 27 मुंबई ज्यादा किराया, कम फ्रिक्वेंसी और लेटलतीफी ने देश की पहली एसी लोकल का बिजनेस ठप कर रखा था। 25 दिसंबर को पश्चिम रेलवे पर शुरू की गई एसी लोकल हर समय खाली ही जा रही थी लेकिन पिछले 2 महीनों से जैसे ही गर्मी ने असर दिखाना शुरू किया, तो मुंबईकरों को एसी लोकल की याद आ गई। अब पीक आवर्स में एसी लोकल की 3