मुंबई में भारत का अपना पहला सिटी स्टोर खोलेगी आइकिया
(जी.एन.एस) ता. 24नई दिल्लीघरेलू फर्नीचर एवं साज-सज्जा के सामानों की खुदरा विक्रेता आइकिया ने मंगलवार को कहा कि वह मुंबई में भारत का अपना पहला सिटी स्टोर खोलेगी जिससे शहर के उसके ग्राहकों को फायदा होगा। स्वीडिश कंपनी ने एक बयान में कहा कि पिछले साल नवी मुंबई में एक बड़ा स्टोर खोलने के बाद आइकिया अब मुंबई के वर्ली इलाके में कमला मिल्स में एक छोटा सिटी स्टोर खोलेगी।“महाराष्ट्र