मुंबई में 2 लाख करोड़ कीमत का होगा ‘विकास’
(जी.एन.एस) ता. 27 मुंबई शहर के विकास के लिए 10-20 हजार करोड़ नहीं, 2 लाख करोड़ रुपये! सही पढ़ा आपने। मुंबई के मंजूर हुए डिवेलपमेंट प्लान (डीपी) के बाद काफी बड़ी कीमत की जमीन को निर्माण कार्य के लिए खोल दिया गया है। वह जमीन, जो अब तक ‘नो डिवेलपमेंट जोन’ (एनडीजेड) में हुआ करती थी, डीपी में ऐसी 3,355 हेक्टेयर जमीन को परिवर्तित करके ‘स्पेशल डिवेलपमेंट जोन’ (एसडीजेड) में