मुंबई से मिली हार तो रोने लगे KXIP के लोकेश राहुल
(जी.एन.एस) ता.17 नई दिल्ली आईपीएल के 50वें मैच में मुंबई इंडियंस ने किंग्स इलेवन पंजाब को 3 रन से मात दी। इसके साथ ही मुंबई 13 मैचों में छठी जीत हासिल कर अंकतालिका में चौथे पायदान पर पहुंच गई। वहीं पंजाब 13 में से 7वां मुकाबला हारकर छठे स्थान पर। पंजाब का इस वक्त नेट रनरेट (-0.490) है, जबकि मुंबई (+0.384), राजस्थान (-0.403) उससे ऊपर हैं। इस मुकाबले में पंजाब