मुंह ढक कर कोर्ट में पेश हुई नूरां सिस्टर्स
(जी.एन.एस) ता. 20 मोगा दहेज की मांग करने व पुत्रवधू की मारपीट कर घर से निकालने के आरोपों का सामना कर रहे प्रसिद्ध गायिका नूरां सुल्ताना के परिवार को गत 10 अप्रैल को जिला एवं एडिशनल सैशन जज तरसेम मंगला की अदालत ने अग्रिम जमानत के आवेदन को मंजूरी दे दी थी। माननीय अदालत द्वारा आवेदन देने वाले पक्ष को माननीय सी.जे.एम. की अदालत जहां यह मामला पहले से ही