मुक्तसर में मिल मालिक ने फर्जी बिलिंग कर की धोखाधड़ी
(जी.एन.एस) ता. 25 चंडीगढ़ पंजाब के खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री भारत भूषण आशू ने बताया कि मुक्तसर के एक धान मिल परिसर में औचक जांच दौरान मिल मालिक द्वारा फर्जी बिङ्क्षलग की धोखाधड़ी सामने आई है। उन्होंने कहा कि अधिकारियों को मैसर्ज आर.के. विशाल राइस एंड जनरल मिल्ज, बरीवाला, जिला मुक्तसर पर व्यापार गैर-कानूनी ढंग से करने का शक था। छापेमारी कर जांच में पता चला कि मिल मालिक