मुख्यमंत्री के आदेशों की उड़ी धज्जियां
रामदेवरा (जैसलमेर) मुख्यमंत्री के आदेशों की उड़ी धज्जियां धार्मिकस्थल रामदेवरा के आबादी क्षेत्र में लगी शराब की 2 दुकानें शराबमुक्त रामदेवरा संघर्ष समिति द्वारा पूर्व में किया गया था शराबबंदी के लिए अनशन जिस पर सीएम अशोक गहलोत ने धरनास्थल पर पहुंचकर की थी शराबबंदी की घोषणा सीएम के निर्देशों के बाद आबादी से बाहर किया गया था दुकानों को शिफ्ट अब आबकारी अधिकारियों की मिलीभगत से पुनः लग गई