मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना के तहत हरिदीन सिंह शिर्डी के लिए रवाना
उमरिया। मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना के तहत उमरिया रेलवे स्टेेशन से शिर्डी के लिए स्पे्शल ट्रेन रवाना हुई । शिर्डी के लिए 279 तीर्थ यात्री रवाना हुए जिसमें हरिदीन सिंह उम्र 63 साल निवासी मानपुर भी शामिल है। हरिदीन सिंह ग्राम रक्सा मानपुर ने बताया कि मन में तीर्थ करने की इच्छा थी। मेंरे इस सपनें को प्रदेश सरकार ने पूरा कर दिया है, आज मैं शिर्डी के लिए स्पेशल