मुख्यमंत्री दुधारू पशु प्रदाय योजना के तहत भैंसों का किया गया वितरण
उमरिया । मुख्यमंत्री दुधारू पशु प्रदाय योजना के अंतर्गत जिले की मानपुर जनपद पंचायत के ग्राम कुचवाही में विशेष पिछड़ी जन जाति बैगा हितग्राहियों को जिला पंचायत अध्यक्ष एवं कलेक्टर की उपस्थिति में मुख्यमंत्री दुधारू पशु प्रदाय योजना के तहत भैंसों का वितरण किया गया। इस अवसर पर अतिथियों ने हितग्राहियों से चर्चा कर दुधारू पशुओं को आर्थिक उन्नयन का संसाधन बनानें , उनकी देखरेख करनें तथा उनके पोषण एवं