मुख्यमंत्री भगवंत मान ने जर्मनी दौरे के पहले दिन वैश्विक कंपनियों को पंजाब में निवेश का दिया न्यौता
(जी.एन.एस) ता. 13चंडीगढ़/म्यूनिखपंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने अपने जर्मनी दौरे के पहले दिन आज पंजाब को निवेश के लिए पसंदीदा स्थान बताते हुए अलग-अलग नामी कंपनियों के साथ विचार-चर्चा की और उनको पंजाब में निवेश करने का न्योता दिया। मुख्यमंत्री को सीईओ मेसे मुचे जीएमबीएच डॉ. रीनहार्ड फीफर ने फूड इंडस्ट्री के लिए विश्व के प्रमुख व्यापारिक मेले ड्रिंकटैक 2022 में शामिल होने के लिए न्योता दिया था। समारोह