मुख्यमंत्री श्री भूपेंद्र पटेल ने सुरेन्द्रनगर जिले में सिंचाई सुविधा से वंचित तीन तहसीलों के 45 गांवों को नर्मदा का पानी उपलब्ध कराने के लिए 417 करोड़ रुपए की योजना को दी प्रशासनिक मंजूरी
जनप्रतिनिधियों, स्थानीय अग्रणियों और किसानों की मांग पर मुख्यमंत्री ने दी सकारात्मक प्रतिक्रिया…………..ध्रांगध्रा, वढवाण और मूळी तहसील के गांवों के तालाब, सीम तालाब और चेकडैमों को नर्मदा के पानी से भरा जाएगा…………..3055 हेक्टेयर क्षेत्र में सिंचाई सुविधा सुदृढ़ करने के लिए राज्य सरकार का आयोजन (GNS),21 मुख्यमंत्री श्री भूपेंद्र पटेल ने सुरेन्द्रनगर जिले में ध्रांगध्रा, मूळी और वढवाण तहसील के 45 गांवों को सिंचाई के लिए नर्मदा का पानी उपलब्ध